चंडीगढ़ , नवंबर 18 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार सुबह चंडीगढ़ से सढौरा जाते समय अम्बली गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
गांववासियों ने मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया और बिहार विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी में मिठाइयां बांटीं। ग्रामीणों ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मजबूत विकास नीति का परिणाम बताया।
श्री सैनी ने ग्रामीणों के स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में मिली यह ऐतिहासिक सफलता जनता के विश्वास और पार्टी कार्यकर्ताओं की लगातार मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा और संगठन की मजबूती ने इस जीत को संभव बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के कल्याण, विकास और समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और आगे भी उसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि प्रदेशभर में जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन की गति तेज की जाएगी और विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित