वाशिंगटन , नवंबर 11 -- अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा है कि रविवार को पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में कथित तौर पर मादक पदार्थ ले जा रही दो नौकाओं को निशाना बनाकर किए गए दो अमेरिकी हमलों में छह आतंकवादी मारे गए।
श्री हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, " राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर आतंकवादी संगठनों द्वारा संचालित दो नौकाओं पर दो घातक हमले किए गए।''उन्होंने कहा, "दोनों हमले अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में किए गये और प्रत्येक नौका पर मादक पदार्थाें को ले जा रहे तीन आतंकवादी सवार थे। इन हमलों में सभी छह आतंकवादी मारे गए। अमेरिकी सेना को इस दौरान कोई नुकसान नहीं पहुँचा।" पेंटागन के नवीनतम नौका हमलों में दो सितंबर के बाद से कैरिबियन और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में अब तक कम से कम 75 लोगों की जान जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि ट्रम्प प्रशासन ने अगस्त से कैरिबियाई क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति का विस्तार किया है। वर्तमान में कैरिबियाई में अमेरिकी सैन्य जमावड़ा तीन दशकों से भी अधिक समय में इस क्षेत्र में सबसे बड़ा है और विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड के नवंबर के मध्य में कैरिबियन पहुँचने की उम्मीद है। लगातार हो रहे हमलों और सैन्य जमावड़े ने व्हाइट हाउस के मकसद को लेकर व्यापक अटकलों को जन्म दिया है।
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बार-बार अमेरिकी कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे उनकी सरकार को अपदस्थ करने और लैटिन अमेरिका में अमेरिकी सैन्य प्रभाव का विस्तार करने का प्रयास बताया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित