चंडीगढ़ , अक्टूबर 06 -- पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी सेना में सिख सैनिकों की दाढ़ी पर प्रतिबंध लगाने का अमेरिकी सरकार का फैसला बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री संधवां ने कहा कि अमेरिका की सरकार का यह कदम सारागढ़ी और विश्व युद्ध में लड़ने वाले सिख सैनिकों का भी अपमान है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि बिना कटे बाल रखना सिख धार्मिक पहचान का एक अभिन्न अंग है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत इस मुद्दे को अमेरिका की सरकार के समक्ष उठाना चाहिए और कूटनीतिक दबाव बनाना चाहिए ताकि इस फैसले को बदला जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित