वाशिंगटन/दमिश्क , दिसंबर 20 -- अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के दर्जनों ठिकानों पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के अनुसार, यह कार्रवाई पिछले सप्ताहांत पलमायरा के पास हुए उस हमले के जवाब में की गई है, जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।

'हॉकआई स्ट्राइक' नाम के इस ऑपरेशन को सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ पिछले कई वर्षों की सबसे व्यापक अमेरिकी कार्रवाई माना जा रहा है। सेंटकॉम के मुताबिक, अमेरिकी और सहयोगी सेनाओं ने आईएसआईएस के बुनियादी ढांचे, कमांड केंद्रों और हथियारों के ठिकानों से जुड़े लगभग 70 लक्ष्यों पर हमले किए। ये हमले मुख्य रूप से इराकी सीमा के पास सीरिया के दीर एज़-ज़ुर, उत्तर में रक्का और मध्य सीरिया के होम्स के आसपास के क्षेत्रों पर केंद्रित थे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इस ऑपरेशन का आदेश दिया था। उत्तरी कैरोलिना के रॉकी माउंट में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "मैंने उन आतंकवादियों पर बड़े हमले का आदेश दिया था जिन्होंने पिछले हफ्ते हमारे तीन महान देशभक्तों को मार डाला था।" उन्होंने इस अभियान को "बेहद सफल" बताते हुए कहा कि प्रत्येक ठिकाने को सटीकता के साथ निशाना बनाया गया।

व्हाइट हाउस ने इन हमलों की सराहना करते हुए कहा कि यह देश के दुश्मनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के ट्रंप के संकल्प को दर्शाता है। प्रवक्ता अन्ना केली ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया को बताया था कि अमेरिका अपने नायकों की हत्या का बदला लेगा और वह उस वादे को पूरा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित