वाशिंगटन , अक्टूबर 25 -- अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शुक्रवार सुबह बताया कि कैरिबियाई सागर में रात भर चली अमेरिकी सेना की कार्रवाई में ड्रग तस्करी में शामिल एक नाव डूब गयी जिससे उसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई।
सितंबर के बाद इस दसवीं अमेरिकी कार्रवाई में मरने वालों की संख्या 40 से अधिक हो गई है। हालांकि यह किसी संदिग्ध मादक पदार्थ जहाज पर रात में किया गया पहला हमला था।
श्री हेगसेथ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस नाव में मादक पदार्थ थे और वह नाव ऐसे मार्ग से गुजर रही थी जिसे तस्कर इस्तेमाल करते हैं। यह क्षेत्र ट्रेन डी अरागुआ के कब्जे में है जो वेनेजुएला-मूल का कार्टेल है। इसे संयुक्त राज्य अमेरिका ने औपचारिक रूप से एक आतंकवादी संगठन घोषित किया है। श्री हेगसेथ ने बताया कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुआ।
व्हाइट हाउस ने 2 अक्टूबर को अमेरिकी कांग्रेस को सूचित किया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका उन ड्रग कार्टेलों के साथ एक 'गैर-अंतरराष्ट्रीय सशस्त्र संघर्ष' में शामिल है जिन्हें आतंकवादी समूह घोषित किया गया है। हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित