न्यूयॉर्क , नवंबर 05 -- अमेरिका के केंटुकी में लुइसविले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मंगलवार को एक कार्गो विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद यूपीएस का एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में विमान में आग लग गई और विमान के गिरने के साथ ही यह आग एक बड़े क्षेत्र में फैल गयी।
संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यूपीएस के विमान 2976, में 38,000 गैलन जेट ईंधन और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। यह विमान लुइसविले के मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद स्थानीय समयानुसार शाम लगभग सवा पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
गर्वनर एंडी बेशियर ने कहा कि इस "विनाशकारी दुर्घटना" में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि यह संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि विमान हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे दो व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रभावित हुए और क्षेत्र के अन्य व्यवसाय भी प्रभावित हुए। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में भीषण आग और दुर्घटनास्थल से काले धुएँ का घना गुबार उठता दिखाई दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित