, Nov. 5 -- न्यूयॉर्क, 05 नवंबर (वार्ता/शिन्हुआ) अमेरिका के केंटकी राज्य में लुइसविले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मंगलवार को एक कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के हवाले से दी।

एफएए ने बताया कि होनोलूलू जा रहा यूपीएस कार्गो विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एलएमपीडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग (एलएमपीडी) और अन्य एजेंसियां विमान दुर्घटना पर प्रतिक्रिया दे रही हैं।

पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है तथा हवाई अड्डे के पांच मील के दायरे में सभी स्थानों के लिए आश्रय-स्थल का आदेश जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित