वाशिंगटन , दिसंबर 03 -- अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इस साल की शुरुआत में कैरेिबियाई सागर में कथित तौर पर मादक पदार्थ ले जा रही एक नाव पर दोबारा किये गये हमले का बचाव किया।

द वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने शुक्रवार को खबर दी थी कि श्री हेगसेथ ने दो सितंबर को मध्य अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में कथित मादक पदार्थ ले जा रही नाव पर हमले का मौखिक आदेश दिया था। अखबार के अनुसार, रक्षा मंत्री ने 'सभी को मार डालने' का निर्देश दिया था। उनके आदेश के बाद दोबारा किये गये हमले में बचे हुए दो लोग भी मारे गये थे। इस खबर के बाद श्री हेगसेथ को आलोचनाओं और जांच का सामना करना पड़ रहा है।

रक्षा मंत्री ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को कैबिनेट बैठक के दौरान कहा कि जब दूसरे हमले का आदेश दिया गया और उसे शुरू किया गया, तब उन्होंने पानी में जीवित बचे लोगों को नहीं देखा था। उन्होंने इसे 'फॉग ऑफ वार' कहते हुए अपने फैसले का बचाव किया।

श्री हेगसेथ ने यह भी कहा कि वह पहले हमले के बाद मिशन के शेष हिस्से के लिए 'वहाँ नहीं रुके' थे और इस बात पर जोर दिया कि प्रभारी एडमिरल ने अनुवर्ती हमले का आदेश देने में पूर्ण अधिकार का प्रयोग करते हुए 'सही फैसला' लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित