वाशिंगटन , नवंबर 05 -- फिल्म निर्माता मीरा नायर के पुत्र जोहरान ममदानी ने अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव की मतगणना में उन्हें 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिल गये हैं जिससे उनकी जीत पर मुहर लग गयी है। उनके अलावा हैदराबाद (तेलंगाना) की गजाला हाशमी भी वर्जीनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर का चुनाव में जीत गयी हैं। इन चुनावों के परिणाम की औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
श्री ममदानी के परिवार की जड़ें गुजरात से हैं और उनकी मां मीरा नायर सिनेमा क्षेत्र का जाना पहचाना नाम हैं। श्री ममदानी को 10 लाख तो न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर और निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो को साढ़े आठ लाख वोट मिल चुके हैं, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा को महज 1.45 लाख वोट मिले हैं।
गौरतलब है कि श्री ट्रम्प ने कहा था कि अगर श्री ममदानी चुनाव जीतते हैं तो वह न्यूयॉर्क को मिलने वाली धनराशि में कटौती करेंगे। श्री ममदानी पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा (34 वर्ष) और पहले भारतवंशी मेयर होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित