वॉशिंगटन , नवंबर 28 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन व्हाइट हाउस के पास शूटिंग के संदिग्ध रहमानुल्लाह लकनवाल के परिवार को देश से बाहर करने की संभावना तलाश रहा है। रहमानुल्लाह पर वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के दो सुरक्षा प्रहरियों पर गोली चलाने के आरोप हैं।

श्री ट्रंप ने हमले के बाद अमेरिका में रह रहे प्रवासियों पर और भी सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है। लकनवाल 2021 में अफगानिस्तान में अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी सीआईए की मदद करने के बाद ऑपरेशन अलाइज वेलकम के तहत अमेरिका आया था। उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अधिकारियों ने जब्त कर लिए थे। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के निर्देशक काश पटेल के मुताबिक उसके परिवार से भी पूछताछ की गई है। एफबीआई वॉशिंगटन स्टेट में लकनवाल के घर समेत कई संपत्तियों की तलाशी ले रही है।

अमेरिकी रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसियों ने शरण के मामलों और कुछ ग्रीन कार्ड होल्डर्स की समीक्षा करने की घोषणा की है। अफगानी लकनवाल ने व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर 20 साल की सारा बेकस्ट्रॉम और 24 साल के एंड्रयू वोल्फ को बहुत नजदीक से गोली मारी। बेकस्ट्रॉम की बाद में मौत हो गई, जबकि 24 साल के एंड्रयू वोल्फ की हालत अभी भी गंभीर है। डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (डीसी) की अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो ने कहा कि लकनवाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वाशिंगटन के बेलिंगहैम में रह रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित