कराकस , अक्टूबर 24 -- वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका कैरिबियाई क्षेत्र में वेनेजुएला के गैस समझौतों को 'बाधित' करने का प्रयास कर रहा है।
श्री रोड्रिग्ज ने कतर के दोहा में 'गैस निर्यातक देशों के फोरम' की एक मंत्रिस्तरीय बैठक में टेलीकांफ्रेंस के माध्यम से अपने संबोधन में वेनेजुएला और कैरिबियाई देशों के खिलाफ अमेरिका की 'युद्धोन्मादी धमकियों' की निंदा की। उन्होंने कहा, "वे हमारे हाइड्रोकार्बन संसाधनों, तेल और गैस को चुराना चाहते हैं।"उपराष्ट्रपति ने कहा कि वेनेजुएला तेल और गैस सहित अपने प्राकृतिक संसाधनों के संप्रभु उपयोग की रक्षा करना जारी रखेगा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग और साझा विकास को बढ़ावा देगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित