चंडीगढ़ , अक्टूबर 27 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे राज्य के 50 युवाओं को बेड़ियां पहनाकर डिपोर्ट किए जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवाओं को मानवीयता के आधार पर भेजा जाना चाहिए, क्योंकि वे भी इंसान हैं और उनके मानवाधिकार हैं।

श्री विज ने कहा कि जो एजेंट युवाओं को अवैध तरीके से विदेश भेजते हैं, उनके खिलाफ केन्द्र सरकार ने सख्त कार्रवाई की नीति बनाई है। मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयोग अपने रिकॉर्ड दुरुस्त कर रहा है तो यह लोकतांत्रिक दृष्टि से सराहनीय कदम है।

वक्फ बिल पर बोलते हुये श्री विज ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि "संसद के बनाए कानून को कोई विधानसभा निरस्त नहीं कर सकती, यह कहना कि कानून को गड्ढे में फेंक देंगे संसद का अपमान है।"श्री विज ने बिहार चुनाव पर कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन भारी अंतर से विजय हासिल करेगी और वहां भी राजग की सरकार बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित