वाशिंगटन , दिसंबर 17 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि उनका देश वेनेजुएला आने-जाने वाले सभी "प्रतिबंधित तेल टैंकरों" पर नाकाबंदी लगाएगा।
श्री ट्रम्प ने व्हाइट हाउस से दिए गए एक भाषण में कहा, "वेनेजुएला पूरी तरह से दक्षिण अमेरिका के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े नौसैनिक बेड़े से घिरा हुआ है।"अमेरिका यह कदम वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ महीनों से चल रहे दबाव अभियान को और बढ़ाएगा और तेल राजस्व पर निर्भर इस लैटिन अमेरिकी देश के लिए आर्थिक संकट पैदा कर सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित