मॉस्को , दिसंबर 03 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने यूक्रेन शांति समझौते के लिये अमेरिका की ओर से पेश किये गये दस्तावेज़ के विशिष्ट बिंदुओं पर तो चर्चा नहीं की है, लेकिन मोटे तौर दोनों देशों ने बातचीत कर ली है। श्री पुतिन के सहयोगी युरी उशाकोव ने बुधवार को यह जानकारी दी।

श्री उशाकोव ने संवाददाताओं से कहा, "हमने अपने अमेरिकी समकक्षों से उन दस्तावेज़ों के कुछ बिंदुओं पर बात की जो अमेरिका ने कुछ समय पहले हमारे सहयोगियों को दिये थे। हम विशिष्ट फॉर्मूलों पर नहीं, बल्कि अमेरिकी दस्तावेज़ों पर मोटे तौर पर चर्चा कर रहे थे।"श्री उशाकोव के अनुसार दोनों पक्षों ने लंबे समय से जारी यूक्रेनी संघर्ष को लेकर शांति समझौते की संभावनाओं पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित