मेक्सिको सिटी , अक्टूबर 22 -- ) मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा है कि इस साल जनवरी से अब तक अमेरिका में 2,382 मैक्सिकन हिरासत में लिए गए हैं।

नेशनल पैलेस में एक संवाददाता सम्मेलन में सुश्री शीनबाम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सरकार की आव्रजन कार्रवाई में छह जून से 20 अक्टूबर के बीच 1,390 मैक्सिकन, यानी कुल बंदियों का लगभग 58.3 प्रतिशत, गिरफ्तार किए गए। राष्ट्रपति ने हिरासत में लिए गए लोगों की कानूनी स्थिति पर चिंता भी जताई। इन बंदियों के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित