न्यूयॉर्क , अक्टूबर 15 -- अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) एजेंसी ने अब तक के सबसे बड़े वित्तीय धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश किया है।

अमेरिकी विधि मंत्रालय के अनुसार, यह वित्तीय धोखाधड़ी 15 अरब डॉलर की है, जो ऑनलाइन धोखाधड़ी, धन शोधन और लोगों को जबरदस्ती बंधक बनाकर की गयी थी।

विधि मंत्रालय के अनुसार संघीय अदालत में बुधवार को प्रिंस होल्डिंग ग्रुप के मालिक ब्रिटिश और कंबोडियाई नागरिक चेन झी उर्फ विंसेंट के खिलाफ धन शोधन षड्यंत्र, धोखाधड़ी और लोगों को अपनी कंपनी में जबरदस्ती बंधक बनाने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। विंसेट कंबोडिया में विभिन्न स्थानों से यह संगठित अपराध संचालित करता था।

विधि मंत्रालय ने अदालत में 127,271 बिटक्वॉइन की जब्ती के लिए भी याचिका दायर की है। 15 अरब डॉलर के ये बिटक्वॉइन प्रिंस होल्डिंग ग्रुप द्वारा इन्हीं संगठित आपराधिक गतिविधियों द्वारा अर्जित किये गये थे और बेनामी क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में रखे हुये थे, लेकिन अभी यह अमेरिकी सरकार के पास हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित