तेहरान , नवंबर 16 -- ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने रविवार को अमेरिका और उसके कई सहयोगियों पर 'बल-आधारित' अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

श्री अराघची ने तेहरान में 'अंतर्राष्ट्रीय कानून पर हमला: आक्रामकता और रक्षा' शीर्षक से आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि वर्तमान वैश्विक परिवेश अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा अपनायी गयी 'अंतर्राष्ट्रीय कानून-विरोधी' नीतियों को प्रतिबिंबित करता है। यह 'कानून-आधारित व्यवस्था' के बजाय पश्चिम-केंद्रित व्यवस्था के पक्ष में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित