वाशिंगटन/फ्लोरिडा , जनवरी 03 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी नौसैनिक पोत 'यूएसएस इवो जीमा' के जरिए न्यूयॉर्क लाया जा रहा है।
श्री ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज को एक साक्षात्कार में यह जानकारी दी।
श्री ट्रंप ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही श्री मादुरो से बात की थी। वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि इस सैन्य कार्रवाई से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने मादुरो को सत्ता छोड़ने के कई शांतिपूर्ण विकल्प दिए थे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि उन्होंने फ्लोरिडा स्थित अपने 'मार-ए-लागो' रिसॉर्ट में सैन्य जनरलों के साथ बैठकर इस पूरे ऑपरेशन को रियल-टाइम में लाइव देखा। उन्होंने इस अभियान को बेहद जटिल बताया।
श्री ट्रंप के अनुसार, श्री मादुरो को एक भारी किलेबंदी वाली जगह से बंदी बनाया गया। इस ऑपरेशन में किसी भी अमेरिकी सैनिक की जान नहीं गई है, हालांकि कुछ सैनिक घायल हुए हैं। अभियान के दौरान एक अमेरिकी हेलीकॉप्टर पर हमला हुआ, लेकिन कोई भी विमान नष्ट नहीं हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित