वाशिंगटन , नवंबर 08 -- अमेरिका रूस से तेल और गैस खरीदने को लेकर हंगरी पर एक साल तक कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगा।
बीबीसी ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हंगरी को रूसी तेल और गैस की खरीद को लेकर एक साल के लिए प्रतिबंधों से छूट दे दी है।
गौरतलब है कि श्री ट्रम्प ने कहा था कि वह हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन को छूट देने के मुद्दे पर विचार करेंगे। श्री ओर्बन को श्री ट्रंप का करीबी माना जाता है, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हंगरी ने रूस के साथ भी अच्छे संबंध विकसित किये हैं।
श्री ट्रम्प ने शुक्रवार को श्री ओर्बन से साथ व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान कहा था कि हंगरी को छूट देने के मुद्दे पर पर विचार किया जा रहा है क्योंकि उसके लिए अन्य क्षेत्रों से तेल और गैस प्राप्त करना बहुत मुश्किल है।
वहीं बीबीसी ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया है कि यह छूट सिर्फ एक साल के लिए है। अमेरिका की ओर से हंगरी को मिली यह छूट श्री ओर्बन के लिए एक बड़ी जीत है, जिन्होंने उन्होंने कहा था कि प्रतिबंध उनके देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित