वाशिंगटन/नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने आयात शुल्क अभियान को और आगे बढ़ाते हुए ब्रांडेड और पेटेंट प्राप्त दवाओं पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है।

श्री ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथसोशल पर गुरुवार को एक पोस्ट में लिखा, " हम 01 अक्टूबर 2025 से किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाएंगे।" हालांकि अमेरिका में विनिर्माण संयंत्र लगाने वाली कंपनी को इससे छूट मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि भारत से बड़ी मात्रा में अमेरिका को दवाओं का निर्यात होता है। अमेरिका में अधिकांश सस्ती और जेनेरिक दवा भारत से ही जाती है।

ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का सबसे अधिक असर भारतीय दवा कंपनियों पर पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित