वाशिंगटन , नवंबर 07 -- अमेरिकी सेना के गुरुवार को कैरिबियन सागर में एक जहाज पर किये गये हमले में तीन लोग मारे गये।

अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निर्देशन में आज युद्ध विभाग ने एक घोषित आतंकवादी संगठन के एक जहाज पर घातक हमला किया। यह जहाज कैरिबियाई क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था ।"उन्होंने बताया कि इस अभियान में किसी भी अमेरिकी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इस बीच संसद के कई सदस्यों और मानवाधिकार संगठनों ने इस कार्रवाई की आलोचना की है और कहा कि संदिग्ध ड्रग तस्करों पर अदालतों में मुकदमा चलाया जाना चाहिए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित