वाशिंगटन/मॉस्को , अक्टूबर 16 -- अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि उन्होंने जापान के वित्त मंत्री कत्सुनोबू काटो के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि जापान, रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा।

श्री बेसेंट ने एक्स पर बुधवार को कहा कि मंत्री काटो और हमने अमेरिका-जापान के महत्वपूर्ण आर्थिक रिश्तों पर बात की और यह भी बात कि जापान, रूसी ऊर्जा खरीदना बंद कर दे।

श्री बेसेंट ने कहा कि उन्होंने अपने जापानी समकक्ष के साथ निवेश पर भी चर्चा की।

गौरतलब है कि 27 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात पर लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू हो गया, जिससे कुल टैरिफ दर 50% हो गयी। यह अमेरिका की सरकार द्वारा निर्धारित उच्चतम दरों में से एक है। यह निर्णय भारत द्वारा रूस से तेल खरीद में कथित रूप से तेज वृद्धि और व्यापार वार्ता की विफलता से जुड़ा है।

साथ ही सितंबर में श्री ट्रम्प ने यह भी कहा था कि वह चाहेंगे कि जब तक यूक्रेन में संघर्ष जारी रहेगा, नाटो सदस्य तुर्की रूस से "कोई भी तेल" खरीदना बंद कर दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित