वाशिंगटन , नवंबर 04 -- अमेरिका के ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु हथियार परीक्षणों की जो बात कही है उसमें वास्तविक रूप से परमाणु विस्फोट नहीं बल्कि 'सिस्टम टेस्ट' होगा।
श्री राइट ने फ़ॉक्स न्यूज़ के कार्यक्रम'द संडे ब्रीफिंग'में एक सवाल के जवाब में बताया कि ये परीक्षण अमेरिका के परमाणु शस्त्रागार के आधुनिकीकरण कार्यक्रम का हिस्सा हैं। उनके अनुसार, "हम जिन परीक्षणों की बात कर रहे हैं, वे सिस्टम टेस्ट हैं, न कि परमाणु विस्फोट। इन्हें 'नॉन-क्रिटिकल एक्सप्लोजन'कहा जाता है।"उन्होंने बताया कि इन परीक्षणों के ज़रिए हथियारों के विभिन्न हिस्सों को जांचा जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे "आवश्यक संरचना और विस्फोट की तैयारी" की जरूरतों को सही ढंग से पूरा करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या नेवादा रेगिस्तान के पास रहने वाले लोग विस्फोट के बाद बनने वाले मशरूम आकार के बादल की चपेट में आ सकते हैं तो उन्होंने कहा "इस बारे में कोई चिंता नहीं है।"गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने सीबीएस न्यूज को दिए साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया था कि पाकिस्तान, रूस और चीन परमाणु परीक्षण कर रहे हैं तो ऐसे में अमेरिका को रूस और चीन की तरह "बराबरी के आधार पर"अपने परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित