रोम , दिसंबर 15 -- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि यूरोप को अब अपना 'नाटो' बनाना चाहिए क्योंकि अब अमेरिका की प्राथमिकताएं बदलती जा रही हैं।

उन्होंने यहां अपनी पार्टी की वार्षिक अत्रेजू रैली में रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी यूरोप से हाथ खींचने की अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी है इसलिये यूरोप को अपनी रक्षा की तैयारी खुद करनी चाहिये।

सुश्री मेलोनी ने कहा, "ट्रम्प ने बहुत ज़ोर देकर कहा है कि अमेरिका अलग होना चाहता है। इसलिये यूरोप को अपनी रक्षा के लिए खुद को संगठित करना होगा। हमने 80 सालों तक अपनी सुरक्षा अमेरिका के हवाले कर दी, यह सोचकर कि यह मुफ़्त है, लेकिन इसकी एक कीमत चुकानी पड़ी। उस कीमत को 'शर्तें' कहते हैं। आज़ादी की एक कीमत होती है।"सुश्री मेलोनी की ये टिप्पणियां यूरोपीय संघ और ट्रंप प्रशासन के बीच चल रहे तनाव के बीच आई हैं। उन्होंने एक मज़बूत यूरोपीय रक्षा ढांचे की मांग की जो वैश्विक शक्तियों के साथ बराबरी के आधार पर जुड़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित