अम्बिकापुर , दिसंबर 06 -- छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में अमेरा खुली कोयला खदान क्षेत्र में हाल ही में हुए पथराव और उसके बाद फैले तनाव को शांत करने के उद्देश्य से आज ग्राम परसोडीकला में ग्रामीणों, भाजपा पदाधिकारियों और एससीईएल खदान प्रबंधन की संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी।
बैठक में स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया और एससीईएल अमेरा खदान के जीएम संजय कुमार सहित खदान प्रबंधन की टीम मौजूद रही। सभी पक्षों ने ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से सुना और समाधान की दिशा में ठोस पहल पर सहमति बनाई।
जिला भाजपा अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बैठक में प्रमुखत: जमीन के बदले नौकरी देने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और पात्र परिवारों को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी। वर्ष 2025 के मुआवजा वितरण को सरल और त्वरित करने के लिए नई प्रणाली विकसित करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। विस्थापन प्रक्रिया को न्यायपूर्ण और ग्रामीण हितैषी बनाने के लिए खदान प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया गया। हाल के पथराव प्रकरण में नामजद ग्रामीणों पर दर्ज मामलों की समीक्षा कर उन्हें यथासंभव समाधान की दिशा में ले जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई।
विज्ञप्ति के अनुसार सभी मुद्दों के समन्वित समाधान के लिए सात दिसंबर को ग्रामीण प्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक निर्धारित की गई है। जिला भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया ने कहा कि ग्रामीणों के हित सर्वोपरि हैं और सभी पक्ष मिलकर क्षेत्र में तनाव समाप्त करने और समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एससीईएल के जीएम संजय कुमार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि खदान प्रबंधन सभी मुद्दों को प्राथमिकता के साथ सुलझाने का प्रयास करेगा। बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित