अमेठी , जनवरी 9 -- अमेठी जिले के जायस क्षेत्र में पुलिस सिर विहीन शव की गुत्थी को 24 घंटे बाद भी सुलझा नहीं सकी है। हृदय विदारक घटना में पुलिस को गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति का सिर विहीन शव मोजमगंज पुल के पास मिला था। पुलिस आज दोपहर तक न तो मृतक का सिर तलाश कर सकी और न ही हत्यारे का सुराग हासिल कर पायी है।
मृतक की भांजी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस सहित चार विशेष टीमें लगा दी हैं। जिले के जायस थाना अंतर्गत मोजम गंज पुल के पास गुरुवार को एक अधेड़ युवक का सरकटा शव मिला था जिसकी पहचान प्रतापगढ़ निवासी चौक धर्मशाला निवासी विजय सिंह )50) के रूप में हुई थी। मृतक अपनी भांजी के यहां आया था।
मृतक के भांजी पूजा सिंह की तहरीर पर पुलिस अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया है।पुलिस मामले के अनावरण के लिए एस ओ जी ,सर्विलांस सहित चार टीमें गठित कर दिया है।24 घंटे के बाद भी ना तो पुलिस को मृतक का सर मिला ना घटना के बारे में कोई सुराग मिला।
इलाके में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं के साथ भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि मृतक विजय सिंह तांत्रिक थे।वह देवा शरीफ के भक्त थे। चर्चा है कि उनकी हत्या के पीछे तंत्र मंत्र भी वजह हो सकती है। फिलहाल अभी तक हत्या की कोई साफ वजह सामने नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित