अमेठी , जनवरी 9 -- उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित इकलौते केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रशिक्षण केंद्र में 16वें बैच के 1659 नव आरक्षियों का भव्य दीक्षांत परेड समारोह पूरे गौरव और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। जिसमें देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तैयार हुए युवा सिपाहियों ने राष्ट्र सेवा की शपथ ली।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के त्रिशुंडी स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर नव आरक्षियों का दीक्षांत समारोह शुक्रवार को औपचारिक भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक मनीष चौधरी रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों के अनुशासन, शारीरिक क्षमता और पेशेवर दक्षता की सराहना की।

16वें बैच में देशभर से चयनित 1659 आरक्षियों ने प्रशिक्षण पूरा किया। इनमें पश्चिम बंगाल से 250,बिहार से 194, असम से 188,उत्तर प्रदेश से 142,महाराष्ट्र से 130,झारखंड से 126,छत्तीसगढ़ से 109, जम्मू-कश्मीर से 94 जवान शामिल हुए।

नव आरक्षियों का बुनियादी प्रशिक्षण 24 फरवरी 2025 से शुरू हुआ था, जो 44 सप्ताह तक चला। इस दौरान उन्हें युद्ध अभ्यास, हथियार संचालन,फील्ड क्राफ्ट,भीड़ नियंत्रण,आंतरिक सुरक्षा,आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने की तकनीक शारीरिक फिटनेस और मानसिक मजबूती का कठोर प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही उन्हें साइबर अपराध, जन-संपर्क और मानवाधिकारों की भी जानकारी दी गई, ताकि वे आधुनिक चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपट सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित