अमेठी , अक्टूबर 05 -- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को अमेठी में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे और भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जनता इस बार बदलाव करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा भर चुका है। "श्री मौर्या ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधान चुनाव में अपनी पार्टी को सभी 403 सीटों पर उमीदवार लड़ाने का दावा किया।
उन्होंने आज एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी द्वारा सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन भी किया जा सकता है।
श्री मौर्य ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता अब महंगाई, बेरोजगारी और अन्याय से त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगला चुनाव बदलाव का चुनाव होगा, जनता अपना निर्णय सोच-समझकर करे।
वह अमेठी तहसील क्षेत्र के मुराई का पुरवा गांव में आयोजित अखिल भारतीय मौर्य महासंघ के सम्राट अशोक विजयादशमी धम्म कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित