अमेठी , जनवरी 16 -- किसान सम्मान निधि से जुड़ी फार्मर रजिस्ट्री में जनपद अमेठी की अत्यंत खराब प्रगति को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने पर जिला कृषि अधिकारी और उप कृषि निदेशक का जनवरी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए हैं।
सीडीओ ने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली फार्मर रजिस्ट्री योजना में अमेठी की प्रगति प्रदेश स्तर पर असंतोषजनक पाई गई। 14 जनवरी को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अमेठी की स्थिति पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की गई।
उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में फार्मर रजिस्ट्री का कुल लक्ष्य 3,18,853 कृषकों का निर्धारित है। जिसके सापेक्ष अब तक केवल 1,87,913 किसानों का ही पंजीकरण हो सका है। शेष 1,30,940 किसानों का पंजीकरण लंबित है। जिसे गंभीर प्रशासनिक चूक माना गया है। सीडीओ के अनुसार, समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि जिला स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग, प्रभावी अनुश्रवण और विशेष अभियान का अभाव रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित