अमेठी , नवंबर 5 -- उत्तर प्रदेश में अमेठी के जायस क्षेत्र में बुधवार को गर्भवती पत्नी की मौत के वियोग में पति की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गयी। अब पति और पत्नी की एक साथ अर्थी उठेगी। एक वर्ष पूर्व ही दोनों का विवाह हुआ था।
जानकारी के अनुसार जिले के जायस थाना क्षेत्र के मोहल्ला निखई निवासी 20 वर्षीय ज्योति गर्भवती थी। मंगलवार दोपहर बाद ज्योति को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों उन्हें तत्काल संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में इलाज के लिये भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद हालात नाजुक देख कर युवती को एम्स रायबरेली रेफर कर दिया।जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया।
बुधवार दोपहर बाद ज्योति के पति आकाश (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता सत्य प्रकाश और भाई अनिल ने बताया कि आकाश अपनी पत्नी की मौत के बाद से सदमे में थे। उनकी मौत हृदयगति रुकने से हुई है। आकाश पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे। नगर की एक दुकान पर काम करते थे। उनका विवाह पिछले वर्ष ही हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित