अमेठी , जनवरी 10 -- अमेठी के थाना बाजार शुक्ल क्षेत्र में गोमती नदी से मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने 72 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक शातिर हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार सात जनवरी को गोमती नदी में रमेश का शव बरामद हुआ था, जिसके बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर थाना बाजार शुक्ल में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि 6 जनवरी की रात तीनों आरोपी गांव में आयोजित नौटंकी कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुराने विवाद को लेकर रमेश की हत्या की योजना बनाई।

जांच में सामने आया कि आरोपी दीपक रमेश को बहला-फुसलाकर गोमती नदी के किनारे ले गया और शराब पिलाई। इसी दौरान पीछे से पहुंचे जंगबहादुर उर्फ जंगू और सुग्रीव ने शराब की बोतल से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तीनों आरोपी शव को नदी में फेंककर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित