अमेठी , जनवरी 8 -- उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जायस क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक का सिर विहीन शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने घटना स्थल का जायजा लिया।फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोजम गंज पुल के पास नाले में एक अधेड़ युवक का सर कटा शव मिला है। मृतक की पहचान प्रतापगढ़ जिले के चौक धर्मशाला निवासी विजय सिंह (50) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी भांजी के घर आया था। किसी ने उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। अभी तक हत्या की कोई साफ वजह सामने नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित