अमेठी , दिसंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में अमेठी के पीपर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक भाई ने अपने ही दिव्यांग भाई पर कुदाल से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया।

आरोपी भाई दिमागी रूप से झक्की बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार जिले के पीपर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार निवासी राकेश वर्मा (50) की उसके सगे छोटे भाई दिनेश वर्मा ने बेरहमी से हत्या कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाई मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित