अमेठी , जनवरी 11 -- अमेठी में तांत्रिक विजय सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने घटना के चौथे दिन सुलझा लिया।पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके निशान दही पर विजय सिंह का सर भी बरामद कर लिया।आरोपियों के साथ पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गड़ासा और एक मारुति बैन भी बरामद किया है।पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने रविवार को बताया कि 8 जनवरी को जायस थाना क्षेत्र के पास विजय सिंह की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजन सोनकर उर्फ निरहू,सौरभ सोनकर पुत्र बलराम,प्रदीप पुत्र सूरज लाल,अजय सोनकर पुत्र सोहन लाल निवासी मोहल्ला छोटा गोरियांना जायस जिला अमेठी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राजन सोनकर ने बताया कि बाबा विजय सिंह झाड़ फूंक का काम करते थे। लोगों के माध्यम से उसे जानकारी हुई तो वह भी अपनी मां को दिखाकर विजय सिंह से झाड़ फूंक करवाया था। जिसके बदले में उसने कई बार बाबा को रुपए दिया था ।लेकिन आराम न मिलने पर और पैसे की मांग करते थे। जब उसने पैसा देने से मना कर दिया तो उसकी शारीरिक समस्या अधिक बढ़ गई तब उसे लगा कि बाबा को उसने पैसे नहीं दिए तो बाबा ने उस पर भूत छोड़ दिया है। इसी बात से परेशान होकर उसने अपने साथी सौरभ सोनकर, प्रदीप सोनकर, राजेश सोनकर के साथ मिलकर योजना बनाई कि अगर बाबा को खत्म कर दिया जाए तो समस्या खत्म हो जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित