अमेठी , अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि चहेती नगर के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दीपक कुमार (20) और देवेंद्र (22) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर जामों की तरफ फरार हो गया। ग्राम चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित