अमेठी , जनवरी 6 -- उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बाईपास स्थित मां की रसोई होटल के पास देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया।जिसके चलते बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, वही एक अन्य साथी घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले गई। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल का इलाज जारी है।

मृतकों की पहचान दिग्विजय सिंह (50) और मोनू यादव (28) के तौर पर की गयी है। घायल व्यक्ति की पहचान शिव नाथ के रूप में हुई है। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित