अमेठी।, नवंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में अमेठी के जिलाधिकारी संजय चौहान ने मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कर्तव्य पालन करने में लापरवाही बरतने पर पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित किये गये कर्मचारियों में सचिव, बीएलओ, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी शामिल है। इसके साथ ही राजस्व लेखपाल को चेतावनी नोटिस दिया है।जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों से अपील की है कि वे अपना-अपना गणना प्रपत्र अवश्य भरें।
श्री चौहान ने सोमवार को एसआईआर के अंतर्गत तहसील सभागार में चल रहे डिजिटलाइज्ड कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा तकनीकी सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र अमेठी के प्राथमिक विद्यालय कोहरा में पुनरीक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोहरा में प्रपत्र वितरण, एकत्रीकरण तथा डिजिटलाइज्ड किए जाने की समीक्षा। इस दौरान कार्य प्रगति संतोषजनकर नहीं पायी गयी, जिसके कारण उन्होंने ने खंड विकास अधिकारी अमेठी बृजेश सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही ग्राम सभा कोहरा ग्राम पंचायत अधिकारी कीर्ति सिंह, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी और बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही सुपरवाइजर/लेखपाल को चेतावनी जारी करने के निर्देश भी दिए। जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए विकासखंड अमेठी के एसआईआर कार्यों को सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से प्रगति सुनिश्चित करने हेतु प्रवीण कुमार खंड विकास अधिकारी को विशेष प्रभार सौंपा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित