अमेठी , दिसंबर 07 -- उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले में गोमती नदी में एक युवक का शव का शव मिला। ग्रामीणों ने बुधवार को युवक के शव को नदी में तैयरते देखा। बताया जा रहा है कि किसी ने हत्या कर युवक का शव नदी में फेंक दिया था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल कर विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के खेम मऊ मल्लाहन का पुरवा के पास गोमती नदी में बुधवार को एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान गांव के 45 वर्षीय रमेश कुमार के रूप में हुई। बताया जा रहा कि युवक कल रात में अपने घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। घटना स्थल से युवक का चप्पल और खून के कुछ धब्बे भी पड़े मिले।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच वा विधिक कार्रवाई में जुट गयी।

मुसाफिर खाना के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर नमूने एकत्र किए।

इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित