अमेठी , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अयोध्या नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक सड़क हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अनुसार रायबरेली जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी सुशील (30) अपनी कार से परिवार के साथ अयोध्या दर्शन कर लौट रहे थे। कार में उनके साथ श्याम नंदन (55) और उनकी पत्नी ऊषा (50) भी सवार थीं। इसी दौरान जगदीशपुर-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार कार अचानक एक आवारा सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी और सड़क किनारे खाईं में जा गिरी. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित