अमेठी, जनवरी 10 -- अमेठी जिले की मुसाफिरखाना तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभिनव कन्नौजिया के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच के लिए जिलाधिकारी संजय चौहान ने तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। समिति एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। इस बीच एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार जनवरी को अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम पर भ्रष्टाचार, अभद्र व्यवहार और न्यायिक कार्यों में अनियमितता जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने निष्पक्ष जांच के लिए समिति गठित करने के आदेश दिए।

अधिवक्ता संघ का कहना है कि एसडीएम लगातार अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और रिश्वतखोरी में लिप्त हैं। संघ के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर एसडीएम महिला लेखपाल को आगे कर देते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे पहले भी एसडीएम की तैनाती विवादों के चलते दो बार हटाई जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित