नयी दिल्ली , जनवरी 06 -- भुगतान सुविधा प्लेटफॉर्म अमेजन पे ने भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए मंगलवार को सावधि जमा सुविधा की शुरुआत की घोषणा की।

अमेजन पे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसने इसके लिए दो प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस तथा पांच बैंकों शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, साउथ इंडियन बैंक, स्लाइस और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्राहक अमेजन पे पर सिर्फ 1,000 रुपये से सावधि जमा खाता खोल सकते हैं। इसके लिए उन्हें संबंधित बैंक में बचत खाता खोलने की जरूरत भी नहीं होगी। साझेदार संस्थान आठ प्रतिशत सालाना तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। सभी साझेदार वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत ब्याज प्रदान करते हैं। श्रीराम फाइनेंस महिला निवेशकों को भी 0.5 प्रतिशत तक अतिरिक्त ब्याज की पेशकश कर रहा है।

अमेजन पे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास बंसल ने कहा, "भारत में सुनिश्चित आय वाले उपकरण काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि इनकी संरचना सरल होती है, रिटर्न सुनिश्चित होता है और जोखिम कम होता है। नये साल की शुरुआत में हम ग्राहकों के लिए विकल्पों का विस्तार कर रहे हैं और उन्हें अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न पाने में मदद कर रहे हैं, ताकि वे 2026 के अपने वित्तीय लक्ष्यों के लिए मजबूत आधार बना सकें।"अमेजन पे पहले से ही यूपीआई भुगतान, ऋण समाधान, बिल भुगतान, ट्रैवल बुकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करता है। अब निवेश उत्पाद भी इसमें शामिल हो गये हैं। साझेदार बैंकों के साथ की गयी सावधि जमा पर प्रति जमाकर्ता प्रति बैंक पांच लाख रुपये तक की बीमा सुरक्षा मिलती है।

ग्राहक अमेजन पे के माध्यम से सीधे सावधि जमा फीचर का उपयोग कर सकते हैं, जहां वे साझेदार संस्थानों के ऑफर्स की तुलना कर सकते हैं, अपनी पसंद का बैंक या एनबीएफसी और अवधि चुन सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित