नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- भारतीय निर्यातकों ने अमेजन के माध्यम से पिछले 10 साल में दुनिया के 100 से अधिक देशों में 20 अरब डॉलर के उत्पादों का निर्यात किया है।
भारत में अमेजन के वैश्विक बिक्री प्रमुख श्रीनिधि कलवापुडी ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमेजन ने साल 2015 में भारतीय विक्रेताओं के लिए वैश्विक बाजार के दरवाजे खोले थे। अब तक अमेजन के प्लेटफॉर्म के माध्यम से 100 से अधिक देशों में 20 अरब डॉलर से ज्यादा के भारतीय उत्पादों की बिक्री की गई है। कंपनी का लक्ष्य साल 2030 तक कुल बिक्री को 80 अरब डॉलर पर पहुंचाने का है।
उन्होंने बताया कि भारतीय उत्पादों के लिए अमेजन के माध्यम से सबसे बड़ा आयातक देश अमेरिका रहा है। इसके बाद क्रमशः ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात का स्थान है। अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने के निर्णय से बिक्री पर असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी आयात शुल्क बढ़े सिर्फ दो महीने ही हुए हैं और इस समय कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने कहा कि अमेजन लंबे समय की रणनीति पर काम कर रहा है और जो परिस्थितियां नियंत्रण में है, उन्हीं पर काम कर रहा है। जो परिस्थितियां नियंत्रण के बाहर हैं, उन पर अभी कंपनी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।
श्री कलवापुडी ने कहा कि भारत के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है। अमेजन के माध्यम से दुनिया के अन्य देशों को निर्यात किये जा रहे उत्पादों में स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत देखभाल के उत्पाद, सौंदर्य उत्पाद, खिलौने, घरों को सजाने वाले उत्पाद, कपड़े और फर्नीचर प्रमुख है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित