रायपुर , अक्टूबर 29 -- ) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में विशेष अभियान 5.0 के तहत "अमृत संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के दिशा-निर्देशन में यह संवाद कार्यक्रम बुधवार को उरकुरा, सरोना एवं मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) शेष मणि पांडे ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन पुनर्विकास कार्य, यात्री सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता एवं स्टेशन सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

यात्रियों और आम नागरिकों ने रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास और पुनर्विकास कार्यों की सराहना करते हुए अनेक रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए। इन सुझावों पर अधिकारियों ने सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित