नयी दिल्ली , नवंबर 15 -- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि अमृत फार्मेसी एक मज़बूत राष्ट्रीय नेटवर्क के रूप में विकसित हो चुका है जिसमें वर्तमान में 255 से ज़्यादा फ़ार्मेसीज़ चल रही हैं।

श्री नड्डा ने आज यहाँ अमृत (उपचार के लिए किफायती दवाएं और विश्वसनीय प्रत्यारोपण) फार्मेसी के 10वें वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने अमृत योजना के कार्यान्वयन में निरंतर और उच्च-गुणवत्तापूर्ण प्रयासों के लिए एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2014 मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, सरकार ने सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुलभ, किफायती और न्यायसंगत बनाने का संकल्प लिया था। इसी दृष्टिकोण के साथ जन औषधि और अमृत योजना की परिकल्पना की गई थी - दोनों योजनाओं को किफायती दरों पर दवाइयाँ और चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया था।

उन्होंने कहा कि अमृत एक मज़बूत राष्ट्रीय नेटवर्क के रूप में विकसित हो चुका है जिसमें वर्तमान में 255 से ज़्यादा फ़ार्मेसीज़ चल रही हैं। इस नेटवर्क का देश भर में 500 दुकानों तक विस्तार करने का लक्ष्य है। उन्होंने ज़ोर दिया कि जहाँ आज देश के हर एम्स में एक अमृत फ़ार्मेसी है, वहीं अगली चुनौती यह सुनिश्चित करना है कि भारत का हर चिकित्सा महाविद्यालय और हर ज़िला अस्पताल अमृत फ़ार्मेसी हो ताकि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के हर स्तर पर नागरिकों को किफ़ायती दवाइयाँ मिले।

उन्होंने कहा कि ब्रांडेड दवाओं पर 50 प्रतिशत की छूट देना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिससे 6.85 करोड़ से अधिक रोगी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस फार्मेसी रोगियों को लगभग 8,500 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

उन्होंने अमृत फार्मेसियों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा नागरिकों को अमृत दुकानों के लाभों और उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वे इन किफायती सेवाओं का लाभ उठा सकें।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के मार्गदर्शन में शुरू की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाओं तक सस्ती, सुलभ और समान पहुंच सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित