जालंधर , नवंबर 01 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को अमृतसर सीमा पर दो अलग-अलग अभियानों में हेरोइन ले जा रहे एक ड्रोन और मैगज़ीन सहित एक पिस्तौल जब्त की।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आज दोपहर, राजाताल गांव के आसपास के कृषि क्षेत्र में एक व्यापक तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप, सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक डीजेआई एयर 3 ड्रोन के साथ एक पैकेट हेरोइन (कुल वजन- 550 ग्राम) सफलतापूर्वक बरामद की।

बाद में, विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, जवानों ने मुल्लाकोट गांव के पास एक खेत से पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटी एक पिस्तौल और मैगज़ीन सहित बरामद की। ये बरामदियां पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार तस्करी को रोकने में बीएसएफ जवानों के अथक प्रयासों और दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित