अमृतसर , अक्टूबर 02 -- पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से जुड़े हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 पिस्तौल (.30 बोर) और 1.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी, जोबन सिंह और जशनप्रीत सिंह, पाकिस्तान स्थित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करने और पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से संवाद करते थे। ये खेपें पंजाब में अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता को बढ़ावा देने के लिए भेजी गई थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित