अमृतसर , दिसंबर 07 -- पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर यूनिट ने रविवार को पाकिस्तान-समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल के एक तस्कर को पाँच आधुनिक पिस्तौलों सहित गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तरनतारन जिला के गांव खालड़ा निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है। उसके पास से चार .30 बोर पिस्तौल (मैगज़ीन सहित) और एक 9 मिमी पिस्तौल (मैगज़ीन सहित) बरामद की गई है। पुलिस टीमों ने अपराध में उपयोग की जा रही उसकी रॉयल एनफ़ील्ड (बुलेट) मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की है जिसे हथियारों की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

श्री यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अपने साथी सैफ़ली सिंह के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर हथियारों की खेप प्राप्त करता था और इन्हें पंजाब के अपराधियों तथा गैंगस्टरों तक पहुँचाता था। उन्होंने यह भी बताया कि सैफ़ली सिंह ड्रोन की मदद से पाकिस्तान की तरफ़ से नशीले पदार्थों की तस्करी भी करता था।

ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए श्री यादव ने कहा कि सीआई अमृतसर को भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के पास स्थित गांव खालड़ा के नज़दीक बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप मिलने की खुफिया सूचना मिली थी। तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआई-अमृतसर की टीम ने तरनतारन के गांव ठठा के पास संदिग्ध संदीप सिंह को उस समय काबू किया जब वह हथियारों की खेप किसी पार्टी को सौंपने जा रहा था। उसके कब्जे से सभी अवैध हथियार बरामद कर लिए गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित