अमृतसर , नवंबर 18 -- पंजाब में अमृतसर बस अड्डा पर मंगलवार सुबह, बस कर्मचारियों के बीच यात्रियों को अपनी बस में बैठाने को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक बस के कर्मचारी ने दूसरी बस के कंडक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कहलों बस सर्विस के कंडक्टर मक्खन सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बस कर्मचारी को चार गोलियां मारी गयी हैं। पुलिस ने मौके से छह गोलियों के खोल बरामद किये हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
श्री सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि झगड़ा इस बात पर हुआ कि यात्रियों को बस स्टैंड से पहले कौन उठाएगा। गोलीबारी के बाद आरोपी कर्मचारी भाग गया, जिसकी तलाश तेज कर दी गयी है। घायल युवक को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो अलग-अलग प्राइवेट बसों के मुलाजिमों के बीच काफी देर से कहासुनी चल रही थी। मामला उस समय बिगड़ गया, जब एक पक्ष ने गुस्से में हथियार निकाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में कहलों बस के मुलाजिम माखन को करीब चार गोलियां लगीं। वह मौके पर ही गिर पड़ा और दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित