अमृतसर , अक्टूबर 30 -- पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और इसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और हरमीत सिंह उर्फ मीतू, सभी अमृतसर ग्रामीण निवासी के रूप में हुई है। उनके पास से नौ अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौल और मैगज़ीन बरामद की गयी हैं।

श्री यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर के निर्देशों पर काम कर रहे थे। बरामद हथियार कुख्यात गैंगस्टर जोबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला मंगा के करीबी सहयोगी शेरप्रीत सिंह उर्फ गुलाबा को पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दिए जाने थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस एसएसओसी, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गयी। नेटवर्क के सभी तरह के संबंधों सहित पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित