अमृतसर , नवंबर 10 -- पंजाब में अमृतसर स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार करके और उनके कब्जे से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद करके एक गैंगस्टर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पुर्तगाल स्थित एक वांछित गैंगस्टर के निर्देशों पर काम कर रहे हैं, जो बरामद हथियारों की डिलीवरी का प्रबंध करता है। इस मॉड्यूल ने लक्षित हमलों को अंजाम देने की योजना के साथ बटाला और अमृतसर क्षेत्रों में विशिष्ट ठिकानों की रेकी की थी।

श्री यादव ने कहा है बरामद हथियारों में एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल, मैगज़ीन और पांच कारतूस और एक स्टार मार्क .30 बोर पिस्तौल, मैगज़ीन और इसके तीन कारतूस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इंटरपोल की सहायता से सभी संबंधों का पता लगाने और विदेश स्थित हैंडलर के प्रत्यर्पण की सुविधा के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और पंजाब की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित